Cyclone Amphan अगले कुछ घंटों में ले सकता है विकराल रूप, Odisha और Bengal Alert पर | वनइंडिया हिंदी

2020-05-18 1,073

Cyclone storm Amphan over central parts of South Bay of Bengal intensified into an extremely severe cyclonic storm, the Indian Meteorological Department (IMD) said on Monday morning. With the cyclonic storm intensifying in the last few hours, there is likelihood of heavy rainfall coupled with high-velocity winds in coastal districts of Odisha and parts of West Bengal.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक यह पश्चिम बंगाल भी पहुंच सकता है. IMD द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान 'अम्फान' पिछले छह घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. जोकि एक बेहद गंभीर स्थिति है. मौसम विभाग ने अगले 06 घंटों में इस चक्रवाती तूफान के विकराल रूप लेने की आंशका व्यक्त की है.

#Cyclone #CycloneAmphan #BayofBengal

Free Traffic Exchange